अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) जिसकी आशा न की गई हो?
(A) प्रतिआशा
(B) अप्रत्याशित
(C) आशातीत
(D) अप्रतिआशा
उत्तर- (B)

(22) पृथ्वी के तीनों ओर पानी वाला स्थान
(A) द्वीप
(B) प्रायद्वीप
(C) महाद्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(23) विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वत्तापूर्ण भाषण
(A) सम्भाषण
(B) अभिभाषण
(C) अपभाषण
(D) अनुभाषण
उत्तर- (A)

(24) आदि से अन्त तक
(A) आद्योपान्त
(B) आदि
(C) दिगन्त
(D) अन्तिम
उत्तर- (A)

(25) बिना प्रयास/परिश्रम के
(A) आकस्मिक
(B) अप्रत्याशित
(C) अनायास
(D) अचानक
उत्तर- (C)

(26) दूसरों की बात सहन करने वाला
(A) कृपालु
(B) सहिष्णु
(C) उदार
(D) तटस्थ
उत्तर- (B)

(27) 'शक्तिशाली दयालु शान्त-धीर और योद्धा नायक' के लिए एक शब्द है?
(A) धीरललित
(B) धीरोद्धत
(C) धीरोदात्त
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर- (C)

(28) 'जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके' के लिए एक शब्द हैं?
(A) अप्रमाणित
(B) अप्रमेय
(C) अपरिमित
(D) अनप्रमाणित
उत्तर- (B)

(29) 'वन में लगने वाली आग' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) बड़वाग्नि
(B) दावाग्नि
(C) विरहाग्नि
(D) जहराग्नि
उत्तर- (B)

(30) 'वह नायिका जो अपने पति के परदेश में होने के कारण दुःखी हो' वह हैं?
(A) प्रोषितपतिका
(B) वियोगिनी
(C) विरहविदग्धा
(D) खण्डिता
उत्तर-(A)

(31) 'मोक्ष की कामना करने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
(A) मोक्षकामी
(B) मौक्तिक
(C) मुमुक्षु
(D) मुमुक्षी
उत्तर- (C)

(32) ईश्वर को नहीं मानने वाला
(A) आस्तिक
(B) अधर्मी
(C) दुराचारी
(D) नास्तिक
उत्तर- (D)

(33) 'पेट की अग्नि' के लिए शुद्ध शब्द हैं?
(A) दावाग्नि
(B) बड़वाग्नि
(C) जठराग्नि
(D) मन्दाग्नि
उत्तर-(C)

(34) दिशाएँ ही जिनके वस्त्र हैं?
(A) विश्वम्भर
(B) दिक्पाल
(C) पैगम्बर
(D) दिगम्बर
उत्तर- (D)

(35) 'गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी
(A) अन्तेवासी
(B) अन्तःपुर
(C) वज्रवटुक
(D) ब्रह्मचारी
उत्तर-(A)

(36) बहुत-सी भाषाओं को जानने वाला
(A) बहुभाषाविद
(B) बहुभाषाभाषी
(C) बहुश्रूत
(D) बहुदर्शी
उत्तर- (A)

(37) जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके?
(A) स्वानुभूति
(B) रहस्य
(C) अनिर्वचनीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(38) पूरब और उत्तर के बीच की दिशा
(A) अग्निकोण
(B) उदीची
(C) प्राची
(D) ईशान
उत्तर- (D)

(39) जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो?
(A) कन्यापुत्र
(B) कानीन
(C) अवैधपुत्र
(D) कुमारीसुत
उत्तर- (B)

(40) 'हवन में जलाने वाली लकड़ी' के लिए शुद्ध हैं?
(A) हवनसामग्री
(B) वनकाष्ठ
(C) शुष्ककाष्ठ
(D) समिधा
उत्तर- (D)